Site icon Monday Morning News Network

मूल्य वृद्धि के खिलाफ विधायक बैल गाड़ी पर सैर कर व लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर जताया विरोध

रानीगंज। तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से रानीगंज के विभिन्न इलाकों में पेट्रोल, डीजल सहित विभिन्न वस्तुओं की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया एवं विभिन्न तरीकों से प्रदर्शन कर केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया। इलाके के एनएसबी रोड जयसवाल पेट्रोल पंप के सामने तृणमूलकॉंग्रेस ब्लॉक की ओर से . जहाँ मुख्य तौर से मौजूद तृणमूल के विधायक तापस बनर्जी ने पक्ष सभा को संबोधित करते हुए क ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देशभर में मंहगाई चरम पर है।

पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं रोजमर्रा की चीजों में बेतहाशा वृद्धि होने से परिवार चलाना सम्भव नहीं है। मंहगाई रोकने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो गई है , ऐसी सरकार को बर्खास्त करने जनता को एकजुटता दिखानी होगी। आज स्थिति यह है कि पश्चिम बंगाल में गुजरात उत्तर प्रदेश भाजपा शासित राज्यों से समुचित सामग्री मंगाकर यहाँ बाजार की तरह की जा रही है और इस अंचल के व्यवसाय बानी जी को बीमार बनाने में अम्ल है मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कंचन तिवारी समीम खान प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 10th, 2021 by Raniganj correspondent