Site icon Monday Morning News Network

विधायक प्रबीर घोषाल के बीजेपी में शामिल होने पर उत्तरपारा में तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सुद्धिकरण किया गया

हुगली उत्तरपारा तृणमूल कॉंग्रेस विधायक प्रबीर घोषाल को बीजेपी में शामिल होने से उत्तरपाड़ा तृणमूल कॉंग्रेस में हलचल सी मच गई है। बीजेपी की ओर से विमान भेजा गया था। उस विमान से उत्तरपारा विधायक प्रबीर घोषाल और अन्य विधायक बीजेपी में शामिल होने के लिए अमित शाह के खेमे में पहुँचे थे। प्रबीर घोषाल ने अमित शाह का हाथ पकड़ कर बीजेपी में शामिल हुए। प्रबीर घोषाल को बीजेपी में शामिल होते ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी दिखाना शुरू कर दिए।

तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सुद्धिकरण किया गया। विधायक प्रबीर घोषाल को बीजेपी में शामिल होते ही उत्तरपारा, कोन्नगर इलाके मैं तृणमूल कॉंग्रेस प्रबीर घोषाल के विरुद्ध में अपनी नाराजगी दिखाना शुरू कर दिया है।

सुबह उत्तरपारा युवा तृणमूल कॉंग्रेस के तरफ से इलाका को शुद्ध करने के लिए शुद्धिकरण प्रक्रिया शुरू किया गया है। कोन्नगर धरसा पेट्रोल पम्प के नजदीक जीटी रोड पर गंगाजल छिड़काव करके इलाका को शुद्ध किया गया।

तृणमूल के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रवीर घोषाल जैसे नेता जाने से तृणमूल कॉंग्रेस में शुद्धता आ गई है, पाप विदाई हो गया है। इसलिए तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा शुद्धिकरण किया गया है। इस शुद्धिकरण कार्यक्रम में तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकरता काफी संख्या में मौजूद थे।

इस वर्ष पश्चिम बंगाल चुनाव में अन्य वर्ष के चुनाव के अपेक्षा बहुत ही अलग-थलग दिखाईं दे रही है। तृणमूल से जिस प्रकार से विधायक बिजेपी में पलायन कर रहे तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी के लिए परेशानी बढ़ती दिखाईं दे रही है। जो विधायक कल तक तृणमूल पार्टी का गुणगान करते दिखाईं दे रहे थे। आज वह बीजेपी का गुणगान कर रहे हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पश्चिम बंगाल के जनता का भविष्य क्या होगा।

हुगली उत्तरपारा तृणमूल कॉंग्रेस विधायक प्रबीर घोषाल को बीजेपी में शामिल होने से उत्तरपाड़ा तृणमूल कॉंग्रेस में हलचल सी मच गई है। बीजेपी की ओर से विमान भेजा गया था। उस विमान से उत्तरपारा विधायक प्रबीर घोषाल और अन्य विधायक बीजेपी में शामिल होने के लिए अमित शाह के खेमे में पहुँचे थे। प्रबीर घोषाल ने अमित शाह का हाथ पकड़ कर बीजेपी में शामिल हुए। प्रबीर घोषाल को बीजेपी में शामिल होते ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी दिखाना शुरू कर दिए।

Last updated: जनवरी 31st, 2021 by Subhash Kumar Singh