धनबाद । वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान नर्सेज की अथक मेहनत और सराहनीय प्रयास को देखते हुए झरिया की कॉंग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह गुरुवार को सदर अस्पताल पहुँची। जहाँ उन्होंने नर्सेज को शुक्रिया अदा करते हुए उनके बीच मुख्यमंत्री राहत कीट वितरित कर उनकी हौसला अफजाई की।
मौके पर विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने नर्सेज को फ्रंटलाइन वारियर्स बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने मीडिया को बताया कि जिला प्रशासन इस कोरोना काल में सराहनीय कार्य कर रहा है। जिसका उदाहरण उन्होंने सदर अस्पताल में साफ सफाई और व्यवस्था को देखकर किया है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के एहतियात का पालन करें और सदर अस्पताल को इसी तरह साफ और स्वच्छ रखें। जिससे कि मरीजों का इलाज सुनिश्चित किया जा सके।
Last updated: मई 13th, 2021 by