Site icon Monday Morning News Network

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जनहित के मुद्दों पर बीसीसीएल के सीएमडी से की मुलाकात

कोयला भवन में सीएमडी बीसीसीएल से मुलाकात के दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा निम्न जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई।

1. जेलगोरा अस्पताल को पीपीपी मोड़ में संचालन तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।

2. क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए जल समस्या समाधान के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के संबंध में।

3. झरिया में तालाब /पोखर को चिन्हित कर सुंदरीकरण कार्य करने के संबंध में।

4. दुःखहरनी मंदिर झरिया से बर्फ कल होते हुए झरिया स्टेशन तक लगभग 2.5 KM पथ निर्माण के संबंध में।

5. झरिया क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में रखे व बी डंप पर इको रीस्टोरेशन पार्क के निर्माण के संबंध में।

6. पीट वाटर समस्या का निदान, सड़कों पर जल छिड़काव और पाइप लाइन द्वारा जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के संबंध।

7. कोलियरी में रिक्त ओवर मैन, माइनिंग सरदार तथा ओवरशियर के पदों को जल्द से जल्द भरने के संबंध में।

8. झमाडा धनबाद को जलकर / बकाया समय पर भुगतान सुनिश्चित करवाने के संबंध में।

9. बीसीसीएल क्षेत्र में संचालित अनुदानित विद्यालयों में शिक्षक/ शिक्षकेतर कर्मचारियों का नियमित वेतन भुगतान, बेंच कुर्सी की समुचित व्यवस्था तथा जर्जर विद्यालय भवन का जीर्णोधार/निर्माण करने के संबंध में।

वार्ता में जनता मजदूर संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, केंद्रीय सचिव अरविंद सिंह, कोयलाभावन सचिव भुनेश्वर सिंह, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, सनत कुमार चौबे, धर्मेंद्र पासवान, मनोज विश्वकर्मा, मुकुंद रवानी, उत्तम दास आदि शामिल हुए।

Last updated: अप्रैल 9th, 2021 by Arun Kumar