Site icon Monday Morning News Network

आत्म स्वाभिमान संस्था द्वारा पीड़ित रोगियों की सहायता के लिए विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा सहयोग का आश्वासन मिला

9 जनवरी को रत्नेश यादव के नेतृत्व में आत्म स्वाभिमान जो कुछ पीड़ित रोगियों की संस्था है। झरिया से 4 कुष्ठ कॉलोनियों की महिलाओं के साथ विधायक विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कित्रए एवं अपने कॉलोनी की समस्याओं को लेकर चर्चा किए, जिसमें मुख्यता झरिया की कॉलोनी जो अग्नि प्रभावित क्षेत्र में बसी हुई है। इन लोगों के लिए जमीन मुहैया कराने के विषय में चर्चा की गई एवं कॉलोनी में बस रहे कुछ रोगियों के इलाज के लिए दवा और पट्टी जिस का बंदोबस्त सरकार की तरफ से नहीं हो रहा है।

इस विषय में चर्चा कीए, विधायिका महोदया ने यथासंभव मदद करने की आश्वासन दिए एवं डिस्टिक लेपोसी अफसर से मोबाइल में बात कर यह सुनिश्चित की कि रोगियों का देखभाल उचित तरीके से हो, एवं जमीन के संबंध में आश्वासन दिए कि सरकार के समक्ष बात रखेंगे।

संस्था के सचिव शैलेंद्र प्रसाद साव एवं सदस्य अंजना मंडल, कन्हाई रावत, शकुंतला ठाकुर ,परी बाउरी एवं दर्जनों महिला सदस्य उपस्थित थे। संस्था के सदस्य रत्नेश को शुक्रिया करती है कि जिनके प्रयास से यह संभव हो पाया ।

वहीं वार्ड नंबर 36 के सब्जी बागान के पारा शिक्षक संजय प्रजापति अपने मोहल्ला का समस्या रखें विधायक ने आश्वासन दिया है, कि बहुत ही जल्द समस्या दूर हो जाएगा लिलोरी पथरा से पहुँचे जीवन मंडल अग्नि प्रभावित क्षेत्र से परेशान मोहल्ला वासियों के परेशानियाँ जो हो रहा है। वह बात रखेंविधायक जी ने ध्यान पूर्वक उनका बात सुनी और समस्या को बहुत जल्द निदान करने का बात कही।

Last updated: जनवरी 9th, 2021 by Arun Kumar