झरिया में अनियमित जलापूर्ति और पूरी तरह से ठप व्यवस्था को लेकर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जामडोभा के जल संयत्र पहुँचकर विगत एक सफ्ताह से झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही पानी कि समस्या से लोगों की परेशानी को लेकर माडा कर्मियों एवं प्रबंधन से नाराजगी जताई।
उन्होंने माडा प्रबंधक को जलापूर्ति सुचारु रूप से करवाने को लेकर भी खरी खोटी सुनाई, झरिया विधायक ने कहा कि आम जनमानस कि समस्या के मद्देनज़र झरिया की जनता को मेरे द्वारा किये गए वायदों को लेकर मैं वचनबद्ध भी हूँ। खासकर पानी के मुद्दे पर किसी भी प्रकार कि कोताही नहीं होनी चाहिए। माडा प्रबंधक ने भी विधायक को जल्द से जल्द जलापूर्ति को सुचारु रूप से करने को लेकर आश्वस्त किया। इस मौके पर झरिया विधायक के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे।
Last updated: अक्टूबर 10th, 2020 by