पंडावेश्वर। बैधनाथपुर पंचायत के गोबिंदपुर गाँव के पास हुचुंग डंगा में शनिवार को विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने जल प्रकल्प का उद्घाटन नारियल फोड़ और फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य में सिर्फ एक ही दल और एक ही नेत्री है ,जो जनता के दुःख दर्द में साथ खड़ी होती है ,और उस नेत्री का नाम है ममता बनर्जी ,हमलोग जितने भी प्रतिनिधि है नेत्री ममता बनर्जी के आज्ञा के अनुसार जनता की सेवा करते है।
उन्होंने कहा कि जो भी हमारी नेत्री ने वायदा किया उसको पूरा कर रही ,भीड़ से महिलाओं से विधायक ने पूछा लक्ष्मी भंडार कौन कौन है तो महिलाओं ने हाथ उठाकर दिखाया ,चुनाव के समय हुचुंग डंगा के लोगों से वायदा किया गया था कि जल की समस्या का समाधान किया जायेगा जो आज वायदा पूरा हुआ, और लोगों को टँकी का शुध्द जल 24 घण्टा मिलेगा ।
विधायक ने जोर देकर कहा कि जो भी लोग भूले भटके है आकर विकास के कार्यों में साथ दे , बंगाल की नेत्री को और मजबूत करे। इस अवसर पर सभापति मदन बाउरी, प्रधान जोवा साहा ,समिति विभागाध्यक्ष मनिर मंडल, टीएमसी नेता नुरजमाल ,विश्वनाथ चटर्जी ,फाल्गुनी चक्रवर्ती, मनोज गांगुली समेत अन्य उपस्थित थे ।