पश्चिम बर्द्धमान जिले के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर गाँव की बेटी अनुश्री घोष ने माध्यमिक परीक्षा में राज्य में नौवां और पश्चिम बर्द्धमान जिले में पहला स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है।
अनुश्री को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय और बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष असित सिंह बधाई देने के लिए अनुश्री के घर गए और फूलों का गुलदस्ता दे कर अनुश्री को हौसले की तारीफ करते हुऐ बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि हमारे घर की बेटी अनुश्री घोष ने हमारे पश्चिम बर्द्धमान जिले नाम रौशन किया है। पार्टी और व्यक्तितगत रूप से हम अपने इस क्षेत्र की बेटी के भविष्य में कोई कठिनाई न हो इसके लिये हमेशा प्रयास करेंगे।
Last updated: जुलाई 16th, 2020 by