Site icon Monday Morning News Network

हड़ताल पर बैठे ठेका मजदूरों के सभा में पहुँचे विधायक मथुरा प्रसाद महतो

30/12/2020 को लोदना एरिया ऑफिस के समक्ष दिनांक 21/12/2020 से बेमियदि हड़ताल पर बैठे ठेका मजदूरों के सभा में विधायक टुंडी सह सत्तारूढ दल मथुरा प्रसाद महतो पहुँचे एवं मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को सुने ।

तत्पश्चात सभा स्थल से ही विधायक महोदय ने अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर मजदूरों के माँगों को लेकर प्रबंधन से वार्ता कर समस्या का अविलंब निदान कराने का निर्देश दिए । इस पर कल प्रबंधन से वार्ता करने का आश्वासन दिये ।

सभा में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, सपन बनर्जी , कार्तिक तिवारी, बसंत महतो, सुरेन्द्र पासवान , संजय घोषाल, रानी कुमारी, चाँदनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 30th, 2020 by Arun Kumar