Site icon Monday Morning News Network

विधायक जितेंद्र तिवारी ने सहयोग राशि के साथ खाद सामग्री वितरण कराया

लॉक डाउन के दौरान पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गरीब लोगों को भोजन मिलने में परेशानी ना हो  इसके लिए विधायक जितेंद्र तिवारी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार को विधायक जितेंद्र तिवारी द्वारा क्लबों को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी । इसके अलावा गरीब परिवारों के बीच राशन वितरण किया गया ।

विधायक जितेंद्र तिवारी ने सभी से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से वचने के लिए सभी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोर्चा संभालते हुए राज्य के लोगों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, उनके इस प्रयास में आप सभी अपनी सहभागिता करें,आपको सिर्फ घरों में रहना है और बाहर नहीं निकलना है ।

पान्डेश्वर विधानसभा में जितने भी गरीब परिवार है, सबको भोजन मिलेगा कोई भूखा नहीं रहेगा । अभी 40000 गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया चुका है । जिन्हें राशन पहुँचाने के लिए कार्य शुरू किए जा चुके हैं । लाउदोहा के जामगोड़ा रामकृष्ण क्लब को ₹10000 और विधान चंद्र क्लब को ₹5100 की सहायता दी गई। लाउदोहा के नवलनपुर और झांझरा में 500 लोगों को चावल और आलू दिया गया।

इस अवसर पर विधायक के तरफ से कोरोना वायरस से वचने और उसको मात देने के लिये लॉकडाउन का पूरा पालन करने के साथ घर में रहने की अपील भी किया जा रहा है । इस अवसर पर लाउदोहा प्रखंड के टीएमसी अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 29th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent