Site icon Monday Morning News Network

विधायक ने किया शबरी मन्दिर का शिलान्यास

पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के खुट्टाडीह कोलियरी इलाके में युवा तृणमूल द्वारा संप्रीति दिवस का आयोजन सोमवार 3 अगस्त किया गया। इस अवसर पर माता शबरी मंदिर का भी शिलान्यास किया गया, प्रदेश तृणमूल सचिव सह एस बी एस टी सी के चेयरमैन और जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी ,एवं पांडेश्वर के विधायक सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।

उपस्थित महिला ,पुरुषों ,युवकों को संबोधित करते हुए विधायक जितेन्द्र तिवारी ,ने कहा कि पांडेश्वर में तृणमूल के सारे सैनिक यहाँ मौजूद हैं, इनके कारण ही मैं आज विधायक हूँ, आज रक्षाबंधन पर हम सारे लोग मिलकर आपसे वादा करते हैं कि आपके दुःख-सुख में चट्टान के साथ खड़े रहेंगे, आप पर कोई तकलीफ नहीं आने देंगे, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यही चाहती हैं, आपलोगों को गर्व होना चाहिए माँ शबरी का यहाँ मंदिर बन रहा है।

यहाँ मंदिर बनने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से लोग यहाँ आयेंगे, इस मंदिर का निर्माण पांडेश्वर के सभी जनता के सहयोग से होगा, इसमें सभी अपनी सेवा देंगे, कर्नल दीप्तांशु चौधरी ,ने कहा कि ईश्वर की कृपा सभी पर हमेशा रहे, मंदिर कितना दूर या पास है या बड़ी बात नहीं है, इसकी भावना अपने मन में होनी चाहिए। दीदी बंगाल में विकास की रथ जिस तरह से आगे ले जा रही है। गरीब जनता के लिए सुबह से रात तक काम कर रही है, देश में आज गरीबों की हक की बात करनेवाली कोई है तो वह ममता बनर्जी है,इस अवसर पर मदन बाउरी, मनीर मंडल ,संजय यादव ,समेत टी एम सी कर्मी और भक्त उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 4th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent