पांडेश्वर । विधायक जितेंद्र तिवारी ने रविवार को विधायक कार्यालय हरिपुर में अपने समर्थकों और टीएमसी कर्मियों के साथ बैठक किया।
बैठक में विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि जिसको हमारी नेत्री ने मंत्री समेत कई पद दिया राज्य में दूसरे स्तर का दर्जा दिया ,वह व्यक्ति आज हमारी नेत्री के बारे में अपशब्द बोल रहा है। उस व्यक्ति सुवेन्दु अधिकारी के खिलाफ हमलोग भी 7 फरवरी को पांडेश्वर में आक्रोश रैली करके दिखला देंगे की पश्चिम बर्द्धमान को ममता बनर्जी ने बहुत कुछ दिया है ,यहा पर आकर हमारी नेत्री के बारे में कुछ भी कहा तो बर्दाश्त नहीं होगा ,इसलिये हमलोगों को आक्रोश रैली द्वारा इतिहास बनाने की तैयारी में अभी से लग जाने की जरूरत है ,ताकि सुवेन्दु अधिकारी की आसनसोल में रैली छोटा पड़ जाय ,विधायक के समर्थकों और कर्मियों ने बड़े उत्साह से रैली निकालने पर अपनी सहमति जतायी।
इस अवसर पर प्रहलाद साव ,विक्की चौरसिया ,संजय यादव ,कमलजीत सिंह ,किशोर सिंह ,गुरुप्रसाद चक्रवर्ती ,कई पंचायतों के प्रधान सदस्य समेत भारी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।