Site icon Monday Morning News Network

विधायक जितेंद्र तिवारी ने पांडेश्वर में जुलूस के माध्यम से दिखलाया शक्ति प्रदर्शन

पांडेश्वर । विधायक जितेंद्र तिवारी ने भाजपा हटाओ देश बचाओ नाम से जुलूस निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके रविवार को दिखला दिया की पांडेश्वर विधानसभा की जनता पर उनकी पकड़ है ,भारी पुलिस बलों की सुरक्षा के बीच पांडेश्वर वीडियो कार्यालय के पास से शुरू हुआ जनसैलाब पांडेश्वर स्टेशन पर आकर समाप्त हुआ ,इस कदर भीड़ की सड़क पर नारा के साथ पार्टी का झंडा लेकर महिला पुरुष युवक युवक्ति सभी नाचते गाते जितेंद्र तिवारी जिंदाबाद ,देखो देखो शेर आया जैसे नारो के साथ विधायक समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था ,वाहन पर विधायक समेत लाउदोहा प्रखण्ड के अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी समेत अन्य नेता चल रहे रहे थे ,सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए विधायक के ऊपर घरों से लोग फूल भी फेंक रहे थे ,रेलवे स्टेशन के पास अपने भाषण में विधायक ने भाजपा और सुवेन्दु अधिकारी पर हमला बोला और कहा कि अगर सुवेन्दु दीदी के खिलाफ़ चुनाव में 50 हजार वोट से हराने की बात कह रहा है अगर ताकत हो तो पांडेश्वर से आकर लड़े और यहाँ की जनता की भीड़ देख ले की यहाँ की जनता कितना वोट से हरायेगी ,विधायक ने पांडेश्वर की जनता द्वारा साढ़े चार वर्ष तक जो प्यार देने और ऐसा ही प्यार और दुलार सदा देने की बात कही ,और भाजपा को 50 हजार से ज्यादा वोट से हराने के आवाहन किया।

विधायक ने इससे पहले एक कार्यक्रम में मदारबनी के लोगों और श्रमिकों के आग्रह पर मदारबनी कोलियरी में एचएमएस द्वारा वर्षों से ट्रामर श्रमिकों की वेतन वृद्धि कराने के बाद विधायक और एचएमएस के नेता एसके पांडेय के स्वागत कार्यकम में हिस्सा लिया और लाउदोहा प्रखण्ड के साथ पांडेश्वर प्रखण्ड के जनता द्वारा स्नेह और प्यार देने पर आभार व्यक्त किया ।

विधायक जितेंद्र तिवारी ने आगामी 14 फरवरी को लाउदोहा प्रखण्ड में मोटरसाइकिल रैली निकालने की घोषणा किया ,और कहा पांडेश्वर विधानसभा की जनता भाजपा को सबक अपनी जनसैलाब से बारह हजार मोटरसाइकिल रैली दिखाकर सिखला देगी ,विधायक की रैली में प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ,केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ,और उनके समर्थक दिखाई नहीं दिया ,रैली में पांडेश्वर और लाउदोहा प्रखण्ड के अलावा और जगहों से भी विधायक समर्थकों की भीड़ थी ,कई बसों और छोटे वाहनों से समर्थक रैली में शामिल हुए ।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent