Site icon Monday Morning News Network

भाजपा में शामिल होने के बाद कोलकाता से आसनसोल लौटने के क्रम में विधायक जितेंद्र तिवारी को हर जगह जबरदस्त स्वागत

पांडेश्वर। कोलकाता से वापसी के दौरान अंडाल मोड़ के पास भाजपा में शामिल जितेंद्र तिवारी को सोमवार को बीजेपी समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ माला पहना एवं फूल का वर्षा कर उन्हें एवं उनकी धर्मपत्नी को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि तालाब से निकल कर जब महा समुद्र में जाते हैं जैसा लगता है ठीक वैसा ही लग रहा है तृणमूल कॉंग्रेस एक तालाब था एवं भाजपा महा समुद्र है महा समुद्र एक बार देख लेने से फिर तालाब देखना अच्छा नहीं लगता है किसी राजनीतिक पार्टी में जुड़ने से पार्टी उम्मीदवार बनाए, दीवार लेखन कराए या झंडा लेकर घूम आए यह पार्टी पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि पहले खुले मन से जय श्रीराम नहीं बोल सकते थे अब खुले मन से जय श्रीराम का नारा लगाएंगे हर जगह पर जय श्रीराम का नारा लगेगा इस मौके पर भाजपा नेताओं के अलावा विधायक की पत्नी चैताली तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा समर्थक मौजूद थे । जेकेनगर मोड़ पर भी जितेंद्र तिवारी को अभय उपाध्याय ,चुन्नू तिवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में भाजपा समर्थकों ने वाहनों का काफिला रोककर गाजे बाजे के साथ फूल माला से स्वागत किया ,जितेंद्र तिवारी ने स्वागत से इस कदर खुश हुये की कह दिया की नौ शून्य के साथ 200 पार करना है।

Last updated: मार्च 8th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent