Site icon Monday Morning News Network

फूटबाल मैदान के लिए 25 लाख और मुसाफिरखाना के लिए डेढ़ करोड़ का आवंटन

पांडेश्वर। दान्नो फुटबॉल मैदान में पुरस्कार वितरण के समय विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस मैदान के विकास के लिए 25 लाख रुपए का आवंटन किया गया है। गाँव के लोगों के मुसाफिरखाना की मांग को पूरा करने के लिए करीब एक करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। पश्चिमाञ्चल उन्नतन पर्षद के माध्यम से यह कार्य किए जाएँगे । शीघ्र कार्य शुरू होगा । यह कार्य पूर्ण होने पर इस गाँव में और विकास होगा। इस गाँव के साथ मेरे विधानसभा के सभी लोग आगे बढ़े, विधायक के रूप में उनके साथ हूँ।

पांडेश्वर थाना और दान्नो युवा समिति द्वारा आयोजित ऑल इंडिया नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को दान्नो फुटबॉल मैदान पर खेला गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे । पांडेश्वर थाना प्रभारी संजीव दे ने उन्हें सम्मानित किया , विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार राशि का चेक सौंपा गया ।

Last updated: जनवरी 30th, 2020 by News-Desk Asansol