Site icon Monday Morning News Network

एक तरफ राजनीतिक रैली और दूसरी तरफ लॉकडाउन का ढोंग , असमंजस में है जनता

11 जून को पाण्डेश्वर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये विधायक जितेंद्र तिवारी

देश में धीरे-धीरे लॉकडाउन को खोला जा रहा है लेकिन अभी भी राजनीतिक रैली को मंजूरी नहीं मिली है । लेकिन राजनीतिक पार्टियों के सब्र का बांध टूट रहा है । जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियाँ और भी अधिक बेसब्र होती जा रही है ।

प0 बंगाल सहित जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहाँ काफी संख्या में एलसीडी स्क्रीन लगा कर भाजपा ने वर्चुअल रैली की तो सभी विपक्षी पार्टियों के कान खड़े हो गए । एक तरफ सभी विपक्षी पार्टियों ने भाजपा के वर्चुअल रैली की आलोचना की तो दूसरी तरफ अपनी शक्ति प्रदर्शन में भी जुट गए ।

ऐसा ही एक शक्ति प्रदर्शन प0 बंगाल के पाण्डेश्वर में भी देखने को मिला जब 11 जून को पाण्डेश्वर के तृणमूल कॉंग्रेस विधायक जितेंद्र तिवारी एवं तृणमूल कॉंग्रेस जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी के नेतृत्व में एक खुली जनसभा की गयी जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे ।

सभा में तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से दावा किया गया कि भाजपा के 400 समर्थक तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हुये हैं । जितेंद्र तिवारी ने कहा कि ये सभी तृणमूल के ही समर्थक थे लेकिन कुछ स्थानीय नेताओं के व्यवहार के कारण वे भाजपा खेमे में चले गए । विधायक ने स्थानीय नेताओं को लताड़ लगाते हुये कहा कि ये सब हमारी जनता है और इस जनता के साथ जनता के तरह का व्यवहार करें । उन्होंने सभी लोगों से कहा कि वे पाण्डेश्वर विधायक हैं , वे रोज पाण्डेश्वर आते हैं , कोई समस्या हो तो सीधे मुझे बताएं ।

सभा में जितेंद्र तिवारी एवं कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुये कड़ी आलोचना भी की ओर कहा कि प0 बंगाल की संस्कृति को अमित शाह , नरेंद्र मोदी नहीं समझ सकते हैं । भाई फोटा, मनसा पूजा की संस्कृति उनको समझ में नहीं आयेगा, सिर्फ मन्दिर, मस्जिद, जात-पात की राजनीति करके देश को गुमराह करना ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है ।

कुल मिलाकर तृणमूल कॉंग्रेस ने पाण्डेश्वर में एक राजनीतिक रैली आयोजित की जिसकी अभी मंजूरी नहीं है और इस रैली में कहीं भी सोशल डिस्टैंसिंग नहीं नजर आया और न ही किसी के चेहरे पर मास्क । ये हालत तब है जब पश्चिम बंगाल सहित पूरे भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । एक तरफ खुली राजनीतिक रैली और दूसरी तरफ लॉकडाउन का ढोंग , आमजनता को असमंजस में डाल रहा है ।

Last updated: जून 13th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent