Site icon Monday Morning News Network

चुनाव बाद हिंसा पीड़ित परिवारों से मिले विधायक, बिना डरे अपने घरों में रहने को कहा

पांडेश्वर । पाण्डेशर विधायक जितेंद्र तिवारी पाण्डेशर के दारुला पहुँचे और अपने घर-बार छोड़ कर पलायन कर गए हिन्दी भाषी लोगों से मुलाक़ात कर उन्हें बिना डर अपने घरों में रहने के लिए कहा।

आसनसोल लोकसभा चुनाव के दूसरे दिन 30 अप्रैल को बैधनाथपुर पंचायत के टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष विजय चौधरी समेत दर्जनों हिंदी भाषी ईसीएल कर्मियों के घरों में भाजपा को वोट देने के आरोप में तांडव मचाकर तोड़-फोड़ की गयी थी। घटना के बाद कई हिन्दी भाषी लोग अपना ईसीएल आवास छोड़कर कर पलायन कर गए थे ।

विधायक जितेन्द्र तिवारी ने आकर उनको घरों में शांति से रहने और बिना डर भय के रहने की बात कही । उन्होंने ने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लोगों का यह बंगाल है और सभी को अपने मन से राजनीति करने की आजादी है।

विधायक ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के चलते नहीं आ सका था लेकिन पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रहा है और ऐसी घटना करने वालों को सजा मिलेगी ।

विधायक ने अपने पांडेश्वर विधानसभा में भाजपा की बढ़त को लेकर उस कमी पर मंथन करने की बात भी कही । विधायक के साथ गोपीनाथ नाग शिवनाथ घोष बिरबहादुर सिंह शंकरानन्द समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मई 24th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent