पांडेश्वर । केन्द्रा पंचायत के मेटल घौडा में काली मन्दिर गेट और पत्थर लगाने का कार्य का शुभारंभ विधायक जितेंद्र तिवारी ने गुरुवार को किया ।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पांडेश्वर विधानसभा अपना वृहद परिवार है और परिवार वालों की सभी सुविधाएं देखने का अधिकार सभी को है काली मंदिर का गेट और पत्थर लगाने से माँ काली मंदिर की खूबसूरती बढ़ जायेगी और जब यहाँ के लोगों ने इस मांग को रखा तो में चला आया और अब गेट के साथ पत्थर लगने का कार्य शुरू हो जायेगा ।
विधायक ने उपस्थित लोगों से कहा कि अब पहले वाली केन्द्रा नहीं है जहाँ आने में लोगों को भय लगता था और बम बारूद की बात होती थी ।
माँ माटी मानुष की सरकार और दीदी की विकास करने की मुहिम को हमलोग आगे तक ले जायेंगे ,उन्होंने लोगों से शांति से रहने और आने वाले त्यौहार को हँसी खुशी से मनाने की अपील भी लोगों से किया ।