Site icon Monday Morning News Network

जो लोग हमारे साथ हैं वह भी खुश रहें और जो अभी भी हमसे दूर हैं वह भी आनंद में रहें – जितेंद्र तिवारी

पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के छोरा में आयोजित 24 प्रहर हरिसभा धार्मिक अनुष्ठान्न में विधायक जितेन्द्र तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

आयजकों ने विधायक को सम्मानित किया। इस दौरान विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहें, ताकि हम अपने पथ से विचलित न हों।

जनता की आशा और भरोसा हमलोगों से जो भी है, उसे हम पूरा कर सकें। जो लोग हमारे साथ हैं वह भी खुश रहें और जो अभी भी हमसे दूर हैं वह भी आनंद में रहे। ईश्वर की कृपा सभी पर सदा बनी रहे।

इस कार्यक्रम में एडीडीए चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी , पाण्डेश्वर तृणमूल अध्यक्ष नरेन्द्र्नाथ चक्रवर्ती सहित अन्य नेता एवं कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2020 by News-Desk Asansol