Site icon Monday Morning News Network

सरकार अनुमोदित क्लबों को विधायक जितेंद्र तिवारी ने दिया फुटबाल

पांडेश्वर । सरकार द्वारा अनुमोदित प्रत्येक क्लबों को दो फुटबाल का वितरण पांडेश्वर ब्लॉक कार्यालय के सभापति कार्यालय में बुधवार को विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बंगाल की पहचान फुटबाल से है और फुटबाल की पहचान बंगाल से है ,लेकिन कुछ वर्षों से हमारे युवा फुटबाल से दूर होते जा रहे है। हमारी नेत्री ने फिर से फुटबाल को अपनी पुरानी जगह पर लाने के लिये खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिये प्रत्येक अनुमोदित क्लबों को दो फुटबाल दे रही है ताकि युवा खेल में अपनी रुचि को बनाये रखे ।

विधायक ने क्लब के सदस्यों से कहा कि फुटबाल का सही उपयोग युवक करे और खेल प्रतिभा को बढ़ाये राज्य सरकार की क्रींणा मंत्रालय सभी जरूरी खेल उपकरणों को उपलब्ध करायेगी। सभापति मदन बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी के विकास के लिये कृतसंकल्प है और इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए । इस अवसर पर समिति विभागाध्यक्ष मनिर मंडल ,पंचायत सदस्य हारु गोराई समेत टीएमसी कर्मी क्लबों के सदस्य आदि उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent