पांडेश्वर । पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लॉवदुआ प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में दीपावली से पहले घर-घर दिए पहुँचाया जा रहे हैं। विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण इस बार हाईकोर्ट ने पटाखों और आतिशबाजी पर रोक लगाई है। तो उत्सव का आनंद को अन्य तरीके से मनाना ही होगा।
लोग घर-घर दीप जलाएंगे। लेकिन चूकि पांडेश्वर हमारा वृहद परिवार है । इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसमें शामिल हो और पांडेश्वर विधानसभा के लोग हंसी खुशी दीपावली काली पूजा और छठ महापर्व का उत्सव धूमधाम से मनाये ।इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी दुर्गापर नगर निगम के पार्षद पवित्रो चटर्जी समेत स्थानीय नेता कर्मी उपस्थित थे ।
Last updated: नवम्बर 11th, 2020 by