पांडवेश्वर । हरिपुर पंचायत के खुट्टाडीह कोलियरी के सुकबाजार में विधायक जितेंद्र तिवारी की उपस्थिति में शुक्रवार को जरूरतमंदोंं के बीच शॉल का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक की पत्नी समाजसेविका चैताली तिवारी भी उपस्थित थे ,सुकबाजार में पहुँचने पर विधायक और उनकी पत्नी को गर्मजोशी के साथ गाजे बाजे के साथ पुष्प की वर्षा करके महिला पुरुषों ने स्वागत किया।
अपने संबोधन में विधायक ने उपस्थित महिला , पुरुषों ,युवकों के बीच कहा कि आपलोग के आशीर्वाद से में विधायक बना और पाँच वर्षों तक आपके साथ खड़ा रहा ,इस बार भी ममता बनर्जी की सैनिक के हिसाब से आपलोगों के सेवा में रहने के लिये चुनाव में खड़ा होना है ,और आपलोग आशीर्वाद देकर हमको और ममता बनर्जी को जिताये ,पाँच वर्षों में जो भी इस इलाके से मेरे पास गया में उसको अपने समर्थ के अनुसार मदद किया जो भी गया वह कोई भी पार्टी का हो मैन सहयोग किया। आपलोग ने जो भी कहा में सुना और किया छठ घाट के लिये आपलोग कहा उसको बनाया । सड़क ,पुस्तकालय जो भी आदेश आपलोग दिया हमने किया ,लेकिन इस बार चुनाव में आपलोग ममता बनर्जी को नहीं जितेंद्र तिवारी को वोट देकर जिताये ,में फिर से आपलोगों का इसी तरह अपना बनकर रहकर सेवा करना चाहता हूँ।विधायक उपस्थित भीड़ से चुनाव में जिताने के लिये हामी भी भरवाई ,मौके पर हरिपुर पंचायत के उप-प्रधान गोपीनाथ नाग ,टीएमसी नेता किशोर सिंह ,पहलाद साव ,मनोज राम ,एचएमएस नेता अनिरुद्ध सिंह ,हरिलाल राम ,शिक्षक अशोक यादव ,कमलजीत सिंह ,समेत भारी संख्या में टीएमसी कर्मी और समर्थक उपस्थित थे ।