Site icon Monday Morning News Network

रक्तदान शिविर में मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा, बिना भेदभाव के सभी पार्षदो को दिया बराबर काम

जामुड़िया अंजुमन वेलफेयर द्वारा नजरुल शतवार्षिकी भवन टाउन हॉल जामुड़िया में रविवार 12 जुलाई को जीवन ज्योति की सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर का उद्घाटन आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया और कहा कि समाज के विकास के लिये तालीम जरूरी होती है । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते 10 वर्षों में पूरे राज्य में शिक्षा के प्रसार पर विशेष जोर दिया है । शिल्पाँचल में भी उर्दू माध्यम के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये काफी कार्य किया गया है।

रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में टी डी बी कालेज में उर्दू में पढ़ाई ,केंद्र सरकार द्वारा सहयोग बन्द कर देने के बाद भी राज्य सरकार अपने स्तर से स्कूल कालेज भवनों का निर्माण समेत अनेक कार्य को किया है और किया जा रहा है । लॉकडाउन कोरोना महामारी में राज्य नेत्री की सेवा भावना के साथ राज्य की जनता के साथ खड़ा रह कर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।

उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के सभी पार्षदो को क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करने के लिये बराबर कार्य दिया । आगामी विधानसभा में जामुड़िया से ऐसा व्यक्ति को चुनें जो क्षेत्र की समस्या को विधानसभा उठा सके और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर कार्य कर सके ।

मेयर जितेंद्र तिवारी को अंजुमन वेलफेयर के सचिव मीर आजम खान ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 48 रक्तदाताओ को छाता और सेनिटाइजर दिया गया , रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में नवाब खान, टिंकू खान,सलीम अंसारी ,रोहन राम रजक , सत्यनारायण रवानी का सहयोग रहा।

Last updated: जुलाई 12th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent