Site icon Monday Morning News Network

शबरी जन्मोत्सव कार्यक्रम में बोले विधायक माता शबरी नहीं होती तो रामायण नहीं होता

अखिल भारतीय मूशहर कल्याण संघ समिति(ट्रस्ट) द्वारा पांडेश्वर में सोमवार को माँ शबरी को जन्मोत्सव मनाया गया। यहाँ मुख्य अतिथि विधायक जितेन्द्र तिवारी को समिति द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

शबरी को भूलते जा रहे हैं

विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रभु राम नहीं होते तो रामायण नहीं होता, लेकिन यह भी सच है कि माता शबरी भी नहीं होती तो रामायण नहीं होता, समय के साथ-साथ हम प्रभु राम को याद रखते हैं, कहीं न कहीं माता शबरी को भूलते जा रहे है। यह सभी की जिम्मेदारी है कि प्रभु राम के दिखाये गये मार्ग पर चलें, इससे जरूर समाज का भला होगा, लेकिन माता शबरी को न भूले। हरिपुर में सभी के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण कराया गया है।

माता शबरी मंदिर के लिए 5 लाख का अनुदान

विधायक ने कहा कि पांडेश्वर में रामायण का चक्र तभी तक पूरा नहीं होगा जब तक यहाँ माता शबरी के मंदिर का निर्माण नहीं होगा, मंदिर निर्माण के लिए विधायक फंड से 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा। वह काम एक माह के अंदर शुरू होना चाहिए, अगले साल हमलोग मिले तो माँ शबरी के मंदिर के सामने यह आयोजन होना चाहिए।

मुशहर समाज का विवरण मांगा ताकि समुचित हो सके

उन्होंने कमिटी से आग्रह किया कि पांडेश्वर में आपके समाज के जितने भी लोग है, उसका पूरा विवरण संग्रह कर सूची तैयार करें। ताकि समाज के लोगों के विकास के लिए विधायक की भूमिका निभा सकूं।

उन्होंने बताया कि अब तो आसनसोल से ज्यादा पांडेश्वर में ही रहने लगा हूँ। हमलोगों के बीच संबंध और मजबूत होता जा रहा है। प्रभु राम का मंदिर पूरा हुआ अब माँ शबरी की बारी है। मंदिर निर्माण में हम सारे लोग मिलकर प्रयास करेंगे ।

इस अवसर पर टीएमसी के युवा अध्यक्ष संजय यादव, समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान, टीएमसी सह एचएमएस के क्षेत्रीय सचिव झगरू सिंह, युवा टीएमसी मोइन अंसारी, देव पासवान, हैदर मंडल, श्रीराम सिंह ,सत्येंद्र प्रसाद समेत समाज के बीरु भुईया, जितेंद्र कैलास ,रामबली पवन ,नन्दलाल भुईया समेत कई सदस्य उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent