Site icon Monday Morning News Network

धान बीज वितरण कार्यक्रम में बोले विधायक “तब में नेता था आज विधायक हूँ” कोई शिकायत हो तो मुझसे कहें

पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नबोग्राम पंचायत के ज्वालभांगा गाँव में विधायक जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक सौ किसानों के बीच धान फसल का बीज वितरण किया गया।

प्रत्येक किसान को दस-दस किलो बीज दिया गया। इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कुछ महीनों से हमलोग कठिन दौर से गुजर रहे हैं। इस दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बार-बार प्रयास किया है कि जनता को कैसे कष्ट से मुक्ति दिलायी जाये।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों के पालन करने के दौरान गरीबों को भारी कठिनाई हुयी, उनकी मदद के लिए मुख्यमंत्री ने फ्री में अनाज देने की व्यवस्था की, जिनके पास राशनकार्ड नहीं था, उन्हें कूपन के माध्यम से अनाज दिया। उनके निर्देश पर हमलोगों ने भी अपनी क्षमता के अनुसार लगभग सभी गरीबों को अनाज दिया। यहाँ विधवा महिला, विद्यार्थी, आरएमपी चिकित्सक, निजी शिक्षकों, गौपालकों की मदद की गयी। यहाँ के किसानों ने मदद का अनुरोध किया था, यहाँ एक सौ किसानों को  को धान का बीज दिया जा रहा है।

इससे आपका ज्यादा कुछ नहीं होगा, लेकिन इससे अहसास होता है कि आपलोग हमारे अपने हैं। बीते लोकसभा में हमारे नेताओं की गलती के कारण यहाँ के लोगों ने हमसे मुँह मोड़ लिया था। जिन नेताओं ने यहाँ घमंड किया था, उन्हें निर्देश दिया गया कि जनता से जुड़कर कार्य करें। जो भी अन्याय कर रहे थे, उन्हें बहिष्कार करने की धमकी भी दी गयी। उन्होंने कहा कि हरिपुर में विधायक का कार्यालय बना हैं, मैं वहाँ रोज आता हूँ, किसी तरह की समस्या होने पर सीधे वहाँ आये।

चुनाव के समय मैं टीएमसी नेता था, ममता बनर्जी के आशीर्वाद और आपके प्यार से जब विधायक बना हूँ, तो मैं यहाँ के प्रत्येक जनता का विधायक हूँ। ममता बनर्जी कहती हैं कि गरीब लोगों का कोई जात, धर्म या पार्टी नहीं होता है, वह सिर्फ गरीब होते हैं, हमलोग बिना भेदभाव के गरीबों के साथ हैं। अगर भाजपा के लोगों को उनकी पार्टी मदद नहीं कर रही हैं, वह लोग खुलकर हमारे पास आये। लेकिन जबरन हमारी पार्टी में किसी को नहीं लाना चाहते हैं।

ममता बनर्जी की यह नीति ही नहीं है, उन्होंने सर्वदलीय बैठक में भाजाप, कॉंग्रेस, सीपीएम सभी को बुलाया, ताकि संकट की घड़ी में राज्य की जनता को कैसे मदद की जाये। कार्यक्रम के दौरान टीएमसी नेता किरीट मुखर्जी ,प्रधान सविता ,टीएमसी नेता उमेश मिश्रा ,युवा टीएमसी नेता संजय यादव ,असीम मंडल समेत ग्रामीण उपस्थित थे ।

Last updated: जून 27th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent