19 सितंबर को आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी हेतु झरिया विधानसभा के विभिन्न तालाबों में निरीक्षण करने पहुँची विधायक झरिया विधानसभा पूर्णिमा नीरजव सिंह उनके साथ उपस्थित थे अंचल अधिकारी राजेश कुमार, निगम से कुणाल कुमार ।
उन्होंने झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब, आनंद भवन तालाब, सिंह नगर तेजन सिंह तालाब, 4 न ० माँ मंगला चंडी तालाब इन चारों तालाबों का निरीक्षण कर और जरूरत के चीजों को अविलंब उपलब्ध कराने को कहा, निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि केडी पांडे एवं सूरज सिंह झरिया नगर कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक वर्णवाल, जिला सचिव महेश शर्मा, गणेश बहादुर सिंह, ओबीसी के पूर्व नगर अध्यक्ष रत्नेश यादव, वीरेंद्र बहादुर सिंह, दीपक शर्मा, राजेश सिंह, जुन्नु गुप्ता, विनोद खटीक, गणेश रजक सहित समाज के मुख्य लोग उपस्थित थे।
Last updated: नवम्बर 19th, 2020 by