Site icon Monday Morning News Network

प्राकृतिक उपासना का महापर्व कर्मा पूजा उत्सव का विधायक ने किया उद्घाटन

सालानपुर। सालानपूर ब्लॉक अन्तर्गत कल्ल्या ग्राम पंचायत के कल्ल्या आदिवासी गाँव में शुक्रवार सालानपूर ब्लॉक घटवाल आदिवासी समाज द्वारा प्रकृति उपासना का महापर्व करमा पूजा धूमधाम से मनाया गया। पारंपरिक प्रथा के अनुरूप महिलाओं एवं पुरुषों ने ढोल बजाकर एवं अपने सांकृतिक नृत्यों के साथ करमा गीत गाकर मुख्य अतिथि विधायक विधान उपाध्याय का स्वागत किया। इस दौरान आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों से घटवाल एवं आदिवासी समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के पूर्व विधायक विधान उपाध्याय ने दीप प्रदीप प्रज्वलित कर करमा उत्सव का परंपरागत उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने पूजा पंडाल में करमा पेड़ की पूजा की।

विधायक ने कहा कि करमा उत्सव समारोह में पहली बार आये हैं। यह आकर बहुत अच्छा लगा साथ ही समाज के लोगों से मिलने का मौका मिला। विधायक ने कहा कि इस समाज के लिए हमारे तरफ से कुछ भी सहयोग का जरूरत हो तो में सदैव तैयार रहूँगा।

आदिवासी महिला से पांव धुलवाते विधायक विधान उपाध्याय


मौके पर घटवाल आदिवासी समाज सालानपूर ब्लॉक सभापति सहदेब राय ने बताया कि इस पर्व को इस साल सालानपूर ब्लॉक के कल्ल्या पंचायत के कल्ल्या गाँव में घटवाल समाज द्वारा मनाया जा रहा है। यह पर्व पूर्ण रूप से प्रकृति का पर्व है। इसे भाई-बहन के पर्व के रूप में खासकर मनाया जाता है। बहनें अपने भाइयों की सुख-समृद्धि के लिए निर्जल उपवास रखकर करमा देव की पूजा करती हैं। गीत-संगीत के बीच देर रात तक उत्सव मनाया जाता है।

उत्सव में जिलापरिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्माकर घासी, सह सभापति बिद्युत मिश्रा, सालानपूर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, कल्या पंचायत प्रधान सकोदी मुर्मू, उप-प्रधान श्रीकांत पातर, सुजीत मोदक, एवं अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: अगस्त 28th, 2020 by Guljar Khan