Site icon Monday Morning News Network

सड़क शिलान्यास के साथ यात्री प्रतीक्षालय का विधायक ने किया उद्घाटन

सालानपुर । बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने रविवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सामडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत लोहाट मोड़ के समीप सामडीह पंचायत सीएफसीजी कोष से बने यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन एवं सामडीह ग्राम पंचायत में जिला परिषद कोष द्वारा लोहाट मोड़ से मुक्ताचंडी पहाड़ तक एक किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास किया।

बाराबनी के विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर विराम लग गया था । किन्तु वर्तमान में सभी कार्यों को पुनः धीरे-धीरे प्रारंभ किया जा रहा है। मेलाकोला बाईपास से रूपनारायणपुर मोड़ तक बनाई जा रही सड़क। लॉकडाउन के कारण अधर में लटक चुका था, जिसे बहुत जल्द ही शुरू किया जाएगा। पेय जल की समस्या को खत्म करने के लिए पाइपलाइन का कार्य भी पुनः शुरू कर दिया गया है, आशा है कि दुर्गा पूजा के बाद क्षेत्र के लोगों की पेयजल आपूर्ति प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा लोहाट मोड़ से मुक्ताचंडी पहाड़ तक एक किलोमीटर की सड़क का निर्माण लगभग 35 लाख की लागत से की जा रही है, सामडीह पंचायत सीएफसीजी कोष से बने यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण 2 लाख 86 हजार 971 रुपये से किया गया है । इस क्षेत्र के लोगों द्वारा बहुत दिनों से एक स्थायी यात्री प्रतीक्षालय का मांग किया जा रहा था ।

लोहाट मोड़ से मुक्ताचंडी पहाड़ तक की सड़क की स्थिति भी काफी जर्जर हो चुकी थी, इस सड़क के निर्माण से आस-पास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत सी जगहों पर सड़कें खराब होने की सूचना है, कोरोना के कारण असभी कार्य ठप हो चुका था, जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।

कार्यक्रम में जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान,जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल,सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सह-सभापति विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह,सामडीह ग्राम पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल,फुलबरिया बालकुंडा पंचायत प्रधान उज्जल मंडल, गोरांगो तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: सितम्बर 20th, 2020 by Guljar Khan