Site icon Monday Morning News Network

मृतक दवा व्यवसायी के घर पहुंचे विधायक हाजी हुसैन अंसारी कहा आरोपी को मिले सख्त सजा और पीड़ित को मुआवजा

मधूपुर: मंगलवार को स्थानीय विधायक हाजी हुसैन अंसारी शुक्रवार को पन्हाकोला राजबाड़ी स्थित मृतक उमेश मिश्रा के भाई सुरेश मिश्रा के आवास पर परिजनों से मिलकर संतावना व्यक्त किया.घटना में घायल मृतक के पुत्र ज्ञानेश मिश्रा के स्वस्थ की जानकारी ली । मृतक उमेश मिश्रा के परिजनों से सांत्वना व्यक्त किया.

हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि जिस वक्त घटना हुई मैं रांची में था.आज राँची से सीधे मृतक के परिजन से मिलने उसके आवास आये है.मृतक उमेश मिश्रा के दोनों बच्चों को हर संभव मदद किया जाएगा.सरकार के द्वारा भी सहयोग किया जाएगा ताकि बच्चे की पढ़ाई सुचारु रूप से हो सके. इस प्रकार के घटना काफी दुःखद है.इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए. घटना में संलिप्त आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.क़ानून आपने काम कर रही है.न्यायालय के द्वारा उक्त आरोपी को शख्त से शख्त सजा मिलेगा.तभी पूरे शहरवासी   समेत परिजनों को न्याय मिलेगी. हमने ने सरकार से मृतक के

उन्होंने कहा कि मधूपुर शहर आपसी एकता व सद्भावना का शहर है.ऐसे घटना कभी कल्पना नहीं किये थे.आजतक मधूपुर की इतिहास में इस प्रकार की घटना हुए ही नहीं थी.आपसी भाईचारे ही मधूपुर कि खूबसूरती है.साथ ही मधूपुर के लोगों से अपील करता हूँ कि शहर की आपसी भाईचारे को बनाये रखे. आपस में बैठकर मृतक के बच्चों के बारे में उचित निर्णय ले ।

मौके पर पूर्व चेयरमैन फैयाज कैसर, हाफिज अल हसन, हाजी अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद फेंकू, नंदा यादव, अरविंद यादव, मोहम्मद शाहिद, बीके, प्रकाश मंडल, दिनेश्वर किसकु, तनवीर उल हसन, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद राजा ,समीर आलम, अनिल राव, मोहम्मद संजू, राजेश दास, गुलाम अशरफ समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बता दें कि बीते दिन स्थानीय पनाहकोला में दवा व्यवसायी उमेश मिश्रा की हत्या पास के ही इकबाल अंसारी के पुत्र हुमायूँ उर्फ हीमैन के द्वारा चाकू घोंप के कर दी गई थी। एसपी के अनुसार नशीली दवा लेने के लिए वह दुकान पर गया था , जिसे देने से उमेश मिश्रा ने मना कर दिया। जिस कारण आपस में नोक झोंक हुई और अपराधी ने चाकू से दवा व्यवसाय पर वार कर दी ,जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई थी।

Last updated: जनवरी 1st, 2020 by Ram Jha