Site icon Monday Morning News Network

आँगनबाड़ी कर्मियों के साथ विधायक ने किया बैठक, कमिटी गठित

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत में संचालित 243 आँगनबाड़ी(आइसीडीएस) सेविका-सहायिका एवं कर्मियों के साथ मंगलवार को रूपनारायणपुर नंदनिक हाल सभागार में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य रूप से 244 आँगनबाड़ी केन्द्रों की तत्कालीन स्थिति एवं समस्याओं पर चर्चा किया गया, बैठक में सर्वसम्मति से सभी पंचायत से 3-3 कर्मियों को चयनित कर कुल 35 कर्मियों की कमिटी गठित किया गया, कमिटी द्वारा सभी केन्द्रों की देख रेख तत्कालीन परिस्थिति एवं सेविका सहायिका को होने वाली सुविधा असुविधा को सीधे विधायक,बीडीओ एवं पंचायत समिति को सूचित करने को कहा गया ।

मौके पर उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कमिटी गठन होने से आइसीडीएस केन्द्रों को और भी बेहतर बनाने का मौका मिलेगा । उन्होंने कहा कि तत्काल संचालित सभी भवनों का डेटा तैयार एवं पानी बिजली जैसे अन्य समस्याओं को भी सूचीबद्ध करें जीसे तत्काल दुरुस्त किया जाएगा ।

विधायक ने कहा राज्य कीमुख्यमंत्री ममता दीदी द्वारा शिक्षा को निरंतर बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है, जिसके लिए सर्वप्रथम आइसीडीएस कर्मी सेविका एवं सहायिका से संवाद तथा उनकी समस्याओं का निवारण जरूर ी है । उनसे बाद केन्द्रों में पढ़ने वाले शिशु को बेहतर सुविधा और शिक्षा उपलब्ध हो सकेगा ।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निस्संकोच फोन करें । मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर तृणमूल ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, सह्सभापति बिद्दुत मिश्रा, आशुतोष तिवारी, अरूप रक्षित, वीर सिंह समेत भारी संख्या में आइसीडीएस कर्मी उपस्थित रहे ।

Last updated: दिसम्बर 1st, 2020 by Guljar Khan