Site icon Monday Morning News Network

माध्यमिक परीक्षार्थियों को विधायक ने दिया फाईल, कलम और पेयजल

माध्यमिक परीक्षा के चौथे दिन बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय सालानपुर ब्लॉक स्थित आचडा गर्ल्स हाई स्कूल एवं जोगेश्वर इंस्टीट्यूट हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पहुँचकर माध्यमिक के लगभग 300 छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड फाईल,कलम एवं बोतल बंद पेय जल देते हुए परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनायें दी, जहाँ बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा यही बच्चे हमरे देश की भविष्य है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सदेव युवा वर्ग और छात्र-छात्राओं के साथ खड़ी है । उन्होंने कहा यहाँ माध्यमिक परीक्षा दे रहे छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए दो अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था की गयी है,जो किसी भी आपात स्थिति में बच्चों की सहायता किया जा सके, साथ ही स्थानीय पुलिस भी सक्रियता के साथ परीक्षाकेंद्र की मोनिटरिंग कर रहे है।

मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,उपसभापति विद्युत मिश्रा, तृणमूल ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, चित्तरंजन सर्कल स्कूल निरीक्षक प्रशांत बारीक़,समिति सदस्य पम्पा घोष समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 22nd, 2020 by Guljar Khan