Site icon Monday Morning News Network

विधायक ने मंदिर परिसर में विवाह भवननिर्माण की दी स्वीकृति

चौपारण प्रखण्ड के पौराणिक पाण्डेयबारा स्थित अरापगार में विश्वकर्मा मंदिर परिसर में विवाह भवन बनवाने की विधायक ने दी स्वीकृति विश्वकर्मा समाज समिति के पदाधिकारीगण, समाज के वरिष्ठ सद्स्यों ने बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला, से मिलकर अपना मांग पत्र दिए। विधायक ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए 2013 मे पर्यटन विभाग द्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए एक बड़ी राशि स्वीकृति करवाएं थे, परन्तु कुछ बाहरी विघटनकारी लोग के कारण यह काम नही हो सका, जिसका दुःख आज भी हैं। हमसबों ने यह समझाने में सफल रहें कि वह काम होने से जमीन का अधिकार समाज का समाप्त होने का बात प्रशाशन द्वारा किया गया था। जिसे समाज किसी भी परिस्थिति में बर्दास्त नही करेगा विधायक का कहना था कि पर्यटन विभाग से फिर से काम कराया जा सकता है। जिसे समाज के सभी उपस्थित लोगों ने अस्वीकार कर दिया। सभी ने एक स्वर में जोर देकर यह मांग रखा कि आप अपने मद से एक विवाह भवन निर्माण करवाये, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किये और यह वादा किये कि छठ पूजा के बाद विवाह भवन का शिलान्यास मंदिर परिसर में विधायक मद से किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्तिथ सभी को उन्होंने मुँह मीठा भी करवाये। 

Last updated: सितम्बर 28th, 2022 by Aksar Ansari