सालानपुर। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य भर में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियो को जन-जन तक प्रचार के लिए राज्य भर में बोंगोध्वनि यात्रा अभियान की शुरूआत की गईं है । सोमवार बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय द्वारा बोंगोध्वनि अभियान का शुभारंभ सालानपुर ब्लॉक आछड़ा पंचायत एवं हरसाडीह गाँवो का दौरा के साथ किया।
इस दौरान विधायक गाँव के घर घर में जाकर आम लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के फायदे एवं उनकी समस्याओं को सुना। राज्य सरकार की सभी योजना-परियोजनाओं से क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो रहे है या नहीं इसकी पूरी जानकारी ली।
इस दौरान ग्रामीणों ने फूल का माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। गाँव की आम लोगों ने अपने वर्तमान समस्या जैसे पेयजल, बँग्लार आवास योजना समेत अन्य समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया। विधायक विधान उपाध्याय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी पानी की समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि डालमिया जल परियोजना कुछ महीनों में पूरी हो जायेगी जिससे सालानपुर ब्लॉक के विभिन्न गाँवों में लोगों की पेय जल की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा मार्शल पम्प की व्यवस्था बहुत जल्द गाँव में की जाएगी और गाँवों में कुछ घर की जरूरत है, उनके घर को बहुत जल्द ग्राम पंचायत के माध्यम से भू-टैग में भेजकर व्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और मैं हमेशा आपलोगों के साथ खड़ा हूँ, मैं नेता या विधायक नहीं कहलाना चाहता हूँ, मैं आपका गाँव का बेटा बनकर सेवा करना चाहता हूँ।
मौके पर विधायक विधान उपाध्याय के साथ जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह-अध्यक्ष बिद्युत मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल रहे ।