लोयाबाद पुलिस ने बाँसजोड़ा निवासी ढुलू समर्थकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, छेड़खानी, छीनतई ,पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने व घर में तोड़ फोड़ करने का मामला दर्ज किया है ।
पुलिस ने यह कार्यवाही बाँसजोड़ा शिव मंदिर के समीप के रहने वाले निवासी श्यामल राय की लिखित शिकायत पर की है ।श्यामल राय ने लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर बाँसजोड़ा बस्ती निवासी ढुल्लू समर्थक सुभाष महतो, एस पी महतो, विशाल महतो, भरत सिंह, अभिषेक सिंह, बिट्टू सिंह, रूपेश रवानी के खिलाफ पिस्टल लेकर घर में घुसने, मारपीट करने, भाभी का साड़ी खोलने व बहन का कुर्ती फाड़ने का प्रयास और घर का 10 हजार का सामना तोड़ देने का मामला दर्ज करवाया है ।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ काण्ड संख्या 21/20 में धारा 147, 148, 149, 341, 323, 354,379,427,504,506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है । अपनी लिखित शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि 12 मार्च को सुबह करीब 10 बजे ऊपरोक्त सभी लोग उसके घर में नाजायज मजमा बनाकर लाठी रड व पिस्टल के साथ घर में घुस गए और पारस राय को खोजने लगे ।जब श्यामल ने कहा कि पारस घर पर नहीं है तो सभी लोग कहने लगे कि घर के सभी औरतों को बेइज्जत करों पारस जहाँ भी होगा आ जाएगा ।
जब हमलोग बीच बचाव करने पहुँचे तो सभी लाठी डंडे से हमलोगों को मारपीट करने लगे । भरत सिंह ने कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया और अभिषेक सिंह के नेतृत्व में घर का लगभग 10 हजार का सामना तोड़ फोड़ दिया ।
हल्ला होने पर सभी लोग भागने लगे और भागने के क्रम में श्यामल के पाॅकेट में रखे 500 रुपये छीन लिया। श्यामल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करा जान माल व इज्जत की रक्षा की गुहार लगाई है ।