Site icon Monday Morning News Network

पशुपालकों को चारा वितरण करते हुये विधायक ने बताया कि मिठाई दुकान खोलने का फैसला क्यों लिया गया

पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान चिन्हित किये गये चालीस हजार परिवारों को खाद सामग्री पहुँचाने के बाद दो दिन पहले मवेशी पालकों को चारा पुआल वितरण की घोषणा को एक अप्रैल बुधवार को पूरा करते हुए अपने विधानसभा पांडेश्वर के फूलबागान खुट्टाडीह और डालूरबांध से विधायक ने मवेशी पालकों को पुआल बिचाली वितरण का शुरूआत किया। इस अवसर पर विधायक जितेंद्र तिवार ने कहा कि सभी लोगों को मालूम है।

कोरोना महामारी के खिलाफ हम सारे लोग मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं और इसको मात भी देंगे । लेकिन यह हमारी विडंबना है एक तरफ जहाँ मानव समाज इससे पीड़ित है वहीं दूसरी ओर अन्य जीव भी इसकी मार को झेल नहीं पा रहे हैं। राज्य की मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से पांडेश्वर के हर क्षेत्र को मिलाकर करीब 40000 घरों में पिछले 1 सप्ताह से 5 किलो चावल और 2 किलो आलू पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है । यह सभी के सहयोग से संभव हो रहा है ।

आज से सरकारी राशन दुकान में मुख्यमंत्री के निर्देश पर राशन मिलना भी शुरू हो गया है । एक महीने का राशन लोगों को दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ पांडेश्वर से कुछ लोगों ने कहा था कि यहाँ दो ढाई सौ खटाल में मवेशी का पालन किया जाता है ।

दूध के व्यवसाय को संभालने के लिए मिठाई दुकानें खोलने का आदेश

दूध का व्यवसाय मंदा रहा था क्योंकि मिठाई दुकानें बंद थी। लेकिन कल से ही मुख्यमंत्री ने मिठाई दुकान खोलने का आदेश दिया है। इससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सुविधा होगी, दूध एवं छेना की खपत विभिन्न मिठाई दुकानों में होगी, यहाँ के लोगों का सहयोग और जिनसे पारिवारिक संबंध है उनके अनुरोध पर पांडेश्वर क्षेत्र में जो भी खटाल है जो भी गाय, भैंस है का पालन करते हैं। उनको सहायता पहुँचाने के लिए बिचाली वितरण किया जा रहा है।यह तीन-चार दिनों तक चलेगा। आप लोग परिश्रमी हैं सारा कुछ खुद कर सकते हैं लेकिन दुःख के समय में थोड़ा-बहुत आपके साथ खड़ा हो पाए तो हमें भी अच्छा लगेगा ।

भगवान के आशीर्वाद से सब ठीक हो रहा है

उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि आप यह लेने के लिए तैयार हुए हैं यह सब राज्य के मुख्यमंत्री आशीर्वाद से दिए जा रहे और भगवान के आशीर्वाद से दिया जा रहा है । भगवान का आशीर्वाद नहीं होता तो हम कुछ नहीं कर पाते । यह जो कुछ दिया गया है राजनीतिक रूप से हमारी गुरु ममता बनर्जी के निर्देश पर ही दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी है वह आप लोग का ही दिया हुआ है आप लोगों के कारण में विधायक बना हूँ आप लोग का दिया हुआ ही आप लोग को लौटाना है मैं अपने पास से कुछ नहीं दे रहा हूँ आप इसे सहर्ष स्वीकार करें ।

ममता बनर्जी ने सिखाया है जो भी करो जन-कल्याण की भावना से करो

आने वाले समय में आप लोगों से परिवार संबंध बना रहे राजनीतिक सोंच विभिन्न समय पर बदलता रहता है, लेकिन पारिवारिक संबंध नहीं बदलना चाहिए,राजनीतिक परिस्थितियाँ बदलती रहती है उसकी हम परवाह भी नहीं करते हैं, राजनीतिक सोंच के साथ हम लोग काम भी नहीं करते हैं, हमारी नेत्री ममता बनर्जी ने सिखाया है कि समाज के लिए कोई भी काम राजनीतिक सोंच के साथ मत करो अपना कार्य करो जनता जो भी निर्णय देगी स्वीकार करो ।

पांडेश्वर में सारे लोग मिलकर काम कर रहे हैं, घर-घर राशन पहुँचानेे में कार्यकर्ताओं ने सेवा भावना की मिसाल पेश की। सेवा की भावना पांडेश्वर में देखने को मिल रही हैं वह सभी जगह नहीं मिलता है। इसके लिए कार्यकर्ताओं और विभिन्न संस्थाओं को आभार व्यक्त करता हूँ।

कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखें

विधायक ने कोरोना से बचाव और सामाजिक दूरी बनाकर रहने की बात भी कही। इस अवसर पर विधायक के साथ युवा टीएमसी नेता संजय यादव अधिवक्ता अरुण भारती शिक्षक अशोक यादव समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान अजीत यादव मानव सेवा ट्रस्ट के डॉ० एसएन प्रसाद के स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

विधायक द्वारा जरूरतमंदों के बीच खाद सामग्री पहुँचाने के क्रम में नकाराकुन्दा शिव मंदिर के आसपास रहने वालों को कुलदीप सिंह के नेतृत्व विधायक जितेंद्र तिवारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी । 5 किलो चावल और दो किलो आलू को जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया ।

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by Pandaweshwar Correspondent