Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी क्षेत्र के सत्ता आदिवासी गाँव में विधायक ने बाँटा राहत सामग्री

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में जहाँ आज 12 दिनों से लॉक डाउन है। ऐसे में परिमाण यह है कि आम दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के सामने आज भयंकर स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।

अलबत्ता इस विकराल समस्या से निपटने के लिए बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय और असित सिंह द्वारा हर दिन खाद्य पदार्थों का वितरण गरीबों में किया जा रहा है, इसी क्रम में रविवार पानुरीया ग्राम पंचायत अंतर्गत साता आदिवासी ग्राम के 200 गरीब परिवारों को विधायक विधान उपाध्याय एवं बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष असित सिंह द्वारा चावल, आलू, नमक, तेल और मास्क वितरित किए गए।

बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि साता आदिवासी ग्राम में आज हर गरीब परिवार को 4 किलो चावल, 3 किलो आलू, 1 पैकेट नमक और 250 ग्राम खाद्य तेल वितरित किए गए।

लॉकडाउन के बावजूद, हमारे मुख्यमंत्री के निर्देशन और हमारे विधायक विधान उपाध्याय के प्रयास से हमारे क्षेत्र में हर गरीब को भोजन प्राप्त हो रहा है” मुझे उम्मीद है कि हम विधान उपाध्याय के नेतृत्व में इस तरह के कार्यक्रम द्वारा गरीबों की सहायता करते रहेंगे।

Last updated: अप्रैल 5th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent