Site icon Monday Morning News Network

जब गरीब जाग जाते हैं तो माफियाओं का जीना मुश्किल हो जाता है – ढुल्लू महतो

बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कुसुण्डा क्षेत्र के काली बस्ती में आम सभा कर माफियाओं को ललकारते हुए कहा कि जब गरीब जाग जाते हैं तो माफियाओं का जीना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि बस्ती में माफियाओं ने लोगों को आपस में लड़ा कर अपना उल्लू सीधा करता रहा है तथा गरीबों को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने का काम किया है।

 यहाँ के लोग गरीबी और बेबसी के कारण कोयला चोरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं। जबकि माफिया वर्ग प्रबंधन से मिलीभगत कर कोयला चोरी कर अमीर बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार गरीबों की भलाई के लिए सदा सोचती रही है।इस बस्ती में जल्दी ही कैंप लगाकर गरीबों को रोजगार से जोड़ा जाएगा तथा बीमा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि गरीब और बेगुनाहों को झूठे मुकदमे के में फंसाने की कोशिश से बाज आए नहीं तो ढुल्लू महतो इसका पूरी शक्ति से विरोध करेगा।

उन्होंने कहा कि  जब भी यहाँ कोई कंपनी आएगी तो स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह गरीबों के हितों की रक्षा के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार है।साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि लोग पूरी शक्ति के साथ एकजुट बने रहे। जिससे यहाँ माफियाओं को दूर भगाया जा सकेगा तथा वे किसी भी प्रलोभन से दूर रहने की सलाह दी।

इस सभा में दूसरे यूनियन को छोड़कर सुधीर राम ,शशि रंजन राम ,राहुल राम,सिलटू राय, मिथिलेश चौहान,पवन सिंह, शिशिर महतो,हरी रवानी समेत दर्जनों युवाओं ने एटक की सदस्यता ग्रहण की।

मौके पर प्रकाश नोनिया ,अवधेश पासवान , चंदन खटीक, गुड्डू चौहान ,भुटखा यादव, दिनानाथ ठाकुर,छोटू राम, शिशिर महतो ,राजकुमार राजभर, मनोज चौहान , ननकू चौहान समेत एटक के सदस्य गन एवं काली बस्ती के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 25th, 2019 by Pappu Ahmad