Site icon Monday Morning News Network

जलेश्वर महतो केवल अपनी रोटी सेंकने में ही लगे रहे – ढुल्लू महतो

गड़ेरिया में कुछ लोग गरीब मजदूरों का हक मारकर लूट मचा रहे हैं । बाँसजोड़ा-गड़ेरिया में जिनकी जमीन गई वैसे लोग रोजगार से वंचित है जबकि कुछ लोग जमींदार बन बैठे हैं । वैसे लोगों को टाईगर फोर्स पर सबक सिखाने का काम करेगी । उक्त बातें बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने गुरुवार को गड़ेरिया में भाजपा की आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा।

सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व पटाखा फोड़ भव्य स्वागत किया । सभा के माध्यम से भाजपा नेता डब्लू आलम व राम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शर्मथक ढुलू महतो पर आस्था रखते हुए टाईगर फोर्स में शामिल हो गए ।इसमें मुख्य रूप से गुड्डू रायॅ,विकास कुमार, राहुल पासवान, शक्ति महतो, राजू अंसारी, मो० सेराज, लीला देवी, राखी देवी आदि शामिल है।

शामिल हुए लोगों का ढुल्लू महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया । सभा को संबोधित करते हुए उन्होने  कहा कि गरीबों का शोषण करने वालों की अब खैर नहीं है । विस्थापितों को उनका हक दिलाने के लिए कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं ।

उन्होंने कहा कि बाघमारा के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने कभी भी बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का काम नहीं किया वे सिर्फ अपनी रोटी सेंकने में लगे रहे ।

जिन नेताओं ने कभी मजदूरों के लिए कोई आंदोलन नहीं किया , कभी भी विस्थापित गरीबों को न्याय दिलाने का काम नहीं किया , वे लोग अब 20 –30 हजार रुपये के लिए आंदोलन कर रहे हैं । वे लोग गरीबों को धमका कर उन पर झूठा केस कराने का काम करते हैं ताकि मजदूरों का शोषण कर सके परंतु टाईगर फोर्स अब मजदूरों के साथ खड़ा है ।

वैसे गरीब व समाज के प्रति गलत मानसिकता रखने वालों को टाईगर फोर्स सावधान करता है, वे अपनी गलत मानसिकता छोड़ दे नहीं तो टाईगर फोर्स उनका मुँहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि आने वाले आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय ग्रामीणों को नियोजन मिलेगा नहीं तो उसका चक्का हिलने नहीं दिया जायेगा।

सभा में मुख्य रूप से हंजला बिन हक, मो० इसराफिल उर्फ लाला, डब्लू आलम, राम सिंह,हरेन्द्र चौहान,बिट्टू सिंह,उपेन्द्र यादव,अनिल मिर्धा,भुटका यादव, चंदन चौहान,अरूण गुप्ता, विनय चोहान, सुमित प्रमाणिक,लखन प्रमाणिक,टोनी गुप्ता, सोनू महतो, सुनील राय, लाल बाबू आदि उपस्थित थे ।

एक दिन पहले ही जलेश्वर महतो ने कहा था कि वे विधायक बनेंगे तो बेरोजगारों को पैसा कमाने का फॉर्मूला देंगे

विधायक बनने पर नौजवानों को दूंगा पैसा कमाने का फॉर्मूला – जलेश्वर महतो

Last updated: सितम्बर 26th, 2019 by Pappu Ahmad