लोयाबाद में नवनिर्मित बजरंगबली मन्दिर निर्माण में बिहार जनता मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह अब सहयोग करेंगे। उन्होंने ने समिति के लोगों को सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले विधायक ढुल्लू महतो इस मंदिर को अपने स्तर से निर्माण और सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की थी। लेकिन निर्माण काम चुनाव के बाद बन्द कर दिया गया। बहुत इंतजार के बाद, समिति के लोग स्वयं चंदे इकट्ठा करना शुरू कर फिर से निर्माण काम शुरू कराया है।
रणविजय सिंह जो जब यह जानकारी हुई तो शनिवार शाम यहाँ मन्दिर पहुँचे, उन्होंने बजरंगबली के पास पूजा,प्रार्थना करने के बाद,कहा कि ढुल्लू महतो शुरू से ही बहरूपिया है। इसका करनी और कथनी में बहुत अंतर है। चुनावी फायदे के लिए बड़ी-बड़ी घोषणा कर जाते हैं और फिर अपने ही वादे से फिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें मन्दिर पूरा नहीं करना था,तो झूठा वादा नहीं करना था। उन्होंने कहा अब तक जनता को ठगते आये थे,अब भगवान को भी ठगने लगे है, लेकिन विधायक को भगवान के साथ दगा करना भारी पड़ेगा।
रणविजय ने लोयाबाद 07 नंबर के बिजली अंधकार पर कहा कि सोमवार को जीएम से वार्ता है,वार्ता में अविलंब बिजली बहाल करने पर प्राथमिकता होगी। ज्ञात हो कि लोयाबाद 07 नंबर में करीब पाँच हजार लोग एक महीने से अंधकार में डूबा हुआ है।
मौके पर शहजादा हामिद हुसैन,बालेश्वर पाठक,बबिता सरोज,मो आज़ाद, अभिनंदन चौहान, विभा सहाय, बेबी देवी, मन्दिर समिति के सुनील पाण्डे, मन्नू सिंह, मनोज वर्णवाल आदि लोग शामिल थे।