लोयाबाद धनबाद विधायक राज सिन्हा और विधायक ढुलु महतो द्वारा जेईई एडवांस एससी वर्ग में 493 रैंक प्राप्त करने वाली एकड़ा निवासी रंजीत पासवान की पुत्री ऋषिका कुमारी को सम्मानित किया गया। राज सिन्हा मंगलवार को और विधायक ढुलु महतो सोमवार की शाम को ऋषिका के एकड़ा स्थित आवास पर गए। दोनों नेताओं ने ऋषिका को बुके देकर सम्मानित किया तथा सुनहरे भविष्य की शुभकानाएं दी।
ऋषिका बिना किसी ट्यूशन-कोचिंग के कामयाबी हासिल की है। राज सिन्हा ने कहा कि ऋषिका की कामयाबी अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा देने का काम करेगा। मौके पर रवीन्द्र सिन्हा आनंद खंडेलवाल सुभाष पासवान सदानंद वर्णवाल कपिल पासवान दिनेश रवानी सुनील राय आदि मौजूद थे।
Last updated: अक्टूबर 19th, 2021 by