सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक के जीतपुर उत्तर रामपुर एंव कल्ला ग्राम पंचायत अंतर्गत सात विकास कार्यों का शिलान्यास रविवार को बाराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम मेयर विधान उपाध्याय ने किया। मेयर ने जीतपुर उत्तर रामपुर ग्राम पंचायत के बाउरी पाड़ा, बोन पाड़ा, नमोकेशिया, कुंडल पाड़ा में सब-मार्शल समेत आदिवाशी गांव कुंडल पाड़ा में पक्की सड़क एंव कल्ला पंचायत के डाबर आदिवाशी पाड़ा, पहाड़पुर में सब-मार्शल समेत धड़ाशपुर बाउरी पाड़ा में एक पक्की सड़क के कार्य का शिलान्यास किया। बिधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशन में पूरे राज्य में विकास कार्य चल रहा है। आज दोनों पंचायत में साथ कार्यो का शिलान्यास किया गया, जिससे लोगो को पेयजल एंव सड़क की समस्या से मुक्ति मिलेगी। क्षेत्र में अभी बहुत से विकास कार्यों का उद्घाटन जल्द किया जाएगा । इस दोरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह-अध्यक्ष विद्युत मिश्रा, प्रखंड तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, जितपुर उत्तरमपुर प्रधान तापस चौधरी, उप प्रधान बंदना मंडल, कल्ला पंचायत प्रधान श्रीकांत पातर, श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव, जितपुर उत्तर रामपुर ग्राम पंचायत सदस्य सुजीत मोदक सहित अन्य मौजद रहे।
विधायक सह मेयर बिधान ने सालानपुर ब्लॉक में सात विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Last updated: जून 6th, 2022 by