पांडेश्वर। कोरोना को मात देकर आने के बाद विधायक जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी चैताली तिवारी ने पांडेश्वर में अजय नदी किनारे स्थित पांडव मन्दिर में रविवार को पूजा अर्चना किया।
आसनसोल से आने के क्रम में विधायक और उनकी पत्नी का रास्ते में समर्थकों ने गाड़ी रोककर जमकर स्वागत किया । हरिपुर में युवा टीएमसी नेता विक्की चौरसिया के नेतृत्व में युवाओं और महिलाओं ने विधायक और उनकी पत्नी का स्वागत किया ।
पांडेश्वर आने के क्रम में विधायक को साई बाबा आश्रम में भक्तों ने पूजा अर्चना कराया उसके बाद पांडव मन्दिर प्रांगण में बने भव्य पंडाल में विधायक और उनकी पत्नी का स्वागत फूल माला देकर कई संगठनों के लोगों ने किया ।
पंडित संतोष पांडेय के नेतृत्व में 5 पंडितों ने विधायक और उनकी पत्नी को विधिवत पूजा अर्चना कराने के बाद हवन यज्ञ भी कराया ।
इस अवसर पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पांडेश्वर का विधायक बनने का मुझे गर्व है कि हमारे विशाल परिवार के लोगों का जो समर्थन और स्नेह मिला है और मिलेगा वह सबसे बड़ी संपत्ति है और सभी के आशीर्वाद से ही हमलोग कोरोना को हराकर आपके बीच में आये है । विधायक ने उपस्थित सभी समर्थकों से प्रसाद लेकर जाने की भी अपील किया ।