विधायक जितेंद्र तिवारी ने लख्खी पूजा के दिन शुक्रवार 30 अक्टूबर को रात्रि में पांडेश्वर के नमोपड़ा ,गोराई पड़ा, घोष पड़ा में आदि जगहों का दौरा करने के क्रम में लख्खी पूजा करने वालों के साथ मिलकर जहाँ बधाई दिया और सभी परिवारों के ऊपर माँ लख्खी की कृपा के लिये प्राथना किया अपने बीच पाकर विधायक को लोगों ने विशेषकर महिलाओं और बच्चों में उत्साह देखने को मिला, विधायक ने कहा कि पांडेश्वर अपना घर है और अपने घर में पर्व त्यौहार पर अपने परिवार के लोगों से मिलने का आनन्द कुछ और होता है।
इस अवसर पर शांति घोष, अभिजीत घोष , सरोज घोष, समेत अन्य उपस्थित थे,विधायक ने गोसाई पड़ा के पास स्थित मुस्लिम पड़ा में मस्जिद निर्माण कार्य का भी नबी दिवस पर उद्घाटन किया ,और उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों को नबी दिवस की शुभकामनायें दी, इस अवसर पर प्रखंड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, पंचायत सदस्य मधु घोष, जमुना धीवर के अलावा टीएमसी नेता सुरेंद्र वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे । विधायक ने यहाँ पर बच्चों को मिठाई बाटने के साथ भोजन परोस कर खिलाया।