Site icon Monday Morning News Network

बिना मास्क पहने विधायक विधान उपाध्याय ने किया सालानपुर पंचायत का निरीक्षण,आम लोगों की समस्या से हुये अवगत

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सालानपुर पंचायत के बाउरीपाड़ा में रविवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय आम जनता की समस्या एवं शिकायत से अवगत होने गाँव के विभिन्न घरों का दौरा किया ।

विधायक विधान उपाध्याय को अपने गाँव में देख स्थानीय लोग काफी प्रसन्न दिखे।विगत शुक्रवार को भी विधायक ने सालानपुर पंचायत के खुदका ग्राम का किया था दौरा किया था,रविवार कोअचानक बाउरी पाड़ा में विधायक ने आम लोगों की समस्या सुनी। लॉकडाउन से उत्पन्न समस्या और बेरोजगारी झेल रहे ग्रामीणों ने सहायता के आश में अपने वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराते हुएसरकारी सहायता की मांग की। क्षेत्र के गरीब और असहाय लोग विधायक को बारी बारी से अपने घरों के भीतर ले जाकर अपने दुःख और समस्या को दिखाने लगे।बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय स्तर पर यह सब ठीक है।


पहले यहाँ की लगभग सभी गावों में पेय जल की समस्या थी जिसे दूर कर दिया गया है। यहाँ सबसे बड़ी समस्या आवास कि है,बांग्लार आवास योजनाकी सहायता से बहुत से लोगों का घर भी बन चुका है। अभी भी अनेक लोग को जरूरत है, उन्हें भी जल्द ही योजना का लाभ मिलेगा, बरसात में अधिक समस्या झेल रहे लोगों को तत्काल तिरपाल दिया जाएगा।

साथ ही पंचायत समिति सभापति एवं स्थानीय प्रधान को निर्देश दिया गया है, की तत्काल सूचि बनाकर लोगों को सरकारी सुविधा उपलब्ध करवाया जाए । मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह,सालानपुर पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी,फुचू बाउरी समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: जून 21st, 2020 by Guljar Khan