बाराबनी: बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए, बाराबनी के विधायक और आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय ने बाराबनी प्रखंड के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का औपचारिक उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रमुख उदघाटन और शिलान्यास
सौर जल पंप सेट: विधायक बिधान उपाध्याय ने चरणपुर चाशा पाड़ा में ईसीएल के सीएसआर फंड से निर्मित एक सौर जल पंप सेट का फीता काटकर और नारियल फोड़कर औपचारिक उदघाटन किया। यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को हल करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
दो पक्की सड़कों का शिलान्यास: इसके अतिरिक्त, उन्होंने चरणपुर के नुनिया पाड़ा और काशीडांगा के पास दो पक्की सड़कों के निर्माण का नारियल फोड़कर और फीता काटकर शुभारंभ किया। इन सड़कों से क्षेत्र के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
इस अवसर पर बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से पूरे राज्य में विकास की धारा बह रही है, और बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य निरंतर जारी हैं।
उन्होंने आगे कहा, “यह क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है और कई इलाकों में पेयजल और कुछ जगहों पर सड़कों की समस्या थी। यह विकास कार्य इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए किए जा रहे हैं।”

