Site icon Monday Morning News Network

छठ घाट की सफाई में विधायक ने किया सहयोग, दी आर्थिक मदद

सालानपुर। आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत आधा दर्जन छठ पूजा कमिटीयों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ साफ सफ़ाई में सहयोग किया।

शुक्रवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महा सचिव भोला सिंह ने लेफ्ट बैंक थर्ड डाइक छठ घाट, राधाबल्लभपुर छठ घाट, केंदुआडीह मोड़ छठ घाट, हिंदुस्तान केबल्स छठ घाट, समेत चित्तरंजन अजय नदी के दो छठ घाटों का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने कहा कि विधायक के सहयोग से लगभग सभी घाटों की सफ़ाई के साथ-साथ आर्थिक सहायता किया जा रहा है। जिससे किसी भी छठ व्रतियों को असुविधा उत्पन्न न हो।

भोला सिंह ने बताया कि लेफ्ट बैंक थर्ड डाइक छठ घाट की सफाई के लिए देंदुआ पंचायत एनआरजीएस से लगभग 12 लोगों को निरंतर सफाई के लिए लगाया गया है। साथ ही लेफ्ट बैंक छठ पूजा कमिटी की सराहनीय आयोजन को देखते हुये आर्थिक सहायता भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि कल्याणेश्वरी छठ पूजा कमिटी की आह्वान पर कल्याणेश्वरी मंदिर से लेफ्ट बैंक तक लाइट की व्यवस्था की गई है। लेफ्ट बैंक छठ पूजा कमिटी अध्यक्ष अरबिंद बाल्मीकि ने कहा कि पूजा कमिटी की ओर से छठ व्रतियों के लिए चाय, पेय जल, प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ सूर्य भगवान प्रतिमा एवं पंडाल की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि मैथन डैम की जलाशय में अधिक पानी होने के कारण पूजा कमिटी की ओर से 30 वोलेंटियर की भी तैनाती की जा रही है जिससे को अप्रिय घटना ने घटे, साथ ही पूजा कमिटी तथा पुलिस प्रशासन द्वारा नाविकों को श्रद्धालुओं के भ्रमण के लिए लाइफ जैकेट की अनिवार्यता के लिए कहा गया है।

मौके पर भोला साव, चंचल विश्वास, गौतम राम, दीपक सिंह, आकाश नोनिया, गोविंदा प्रसाद, भारत सिंह, राज चौहान समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 1st, 2019 by Guljar Khan