Site icon Monday Morning News Network

भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के गोद लिए गाँव में तृणमूल विधायक ने बांटी राहत सामग्री, किया यह कटाक्ष

बाबुल के गोद लिए गाँव सिद्धाबाड़ी में विधान उपाध्याय ने पहुँचाई सहायता, बाँटी गई राहत सामग्री

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत अल्लाडीह ग्राम पंचायत स्थित केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा गोद लिए गए सिद्धाबाड़ी गाँव समेत बाँसकटिया गाँव में शुक्रवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की पहल पर सलानपुर ब्लाॅक तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा 250 गरीब परिवारों के बीच हरी सब्जियां, बिस्कुट, दूध, ब्रेड, होर्लिक्स का वितरण किया गया। गाँव के बच्चों को विधायक ने चॉकलेट भी दी।

मौके पर उपस्थित विधायक ने कहा कि लॉकडाउन की शुरूआत से ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में राहत सामग्री और राशन वितरण किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में भूखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो। चावल दाल के अलावा भी रोज़मर्रा के लिए अन्य सामग्रियों की आवश्यकता होती है। इसलिए आज हरी सब्जी, ब्रेड, बिस्कुट, दूध जैसी सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

बच्चे को चॉकलेट बांटते हुये बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय

सांसद सह मंत्री बाबुल सुप्रियो पर कटाक्ष करते हुये विधायक ने कहा कि ये जो गाँव में हमलोग उपस्थिति है, यह गाँव केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा गोद लिया गया है, फिर भी मंत्री जी द्वारा सिद्धाबाड़ी गाँव में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है और ना ही यहाँ के लोगों को कोई सहायता पहुँचाई गई है।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि लॉकडाउन के बाद आज तक मंत्री जी ने इस गोद लिए गाँव की खैर खबर तक नहीं ली और न ग्रामीणों से मिलने पहुँचे जबकि हमारे कार्यकर्ता आज से पहले भी सिद्धाबाड़ी गाँव में खाद्य सामग्री का वितरण कर चुके हैं ।

मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपसभापति विद्युत मिश्रा, कल्याणेश्वरी, सलानपुर ब्लाॅक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, पंचायत समिति सदस्य आलिता सोरेन समेत अन्य उपस्थिति थे।

Last updated: मई 23rd, 2020 by Guljar Khan