Site icon Monday Morning News Network

महिला सशक्तिकरण: लॉकडाउन से उत्पन्न आर्थिक संकट को मात,एग्रीकल्चर फार्म और कुटीर शिल्प का उद्घाटन

सालानपुर (प0 बर्धमान , प0 बंगाल ) ।  किसी ने ठीक ही कहा है,जहाँ चाह-वहाँ राह, कोरोना संकट से देश भर में उत्पन्न आर्थिक संकट को परास्त कर सालानपुर क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण अलख जागते हुए, ऊपरोक्त कथन को चरितार्थ कर सोमवार को वास्तविकता की पटल पर परिभाषित कर दिया ।

महिला स्वयं सेवी संगठन द्वारा निर्मित कुटीर उद्योग और एग्रीकल्चर फार्मिंग उद्घाटन समारोह में पहुँचें बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं डिप्टी मजिस्ट्रेट महासिता विश्वास ने संयुक्त रूप से कुटीर उद्योग और एग्रीकल्चर फार्मिंग का उद्घाटन किया । साथ ही उद्योग महिला स्वनिर्भर गोष्ठी एवं जोहर मरांग बुरु गोष्ठी के रासमुनी बेसरा, सावित्री टुडू एवं बसंती सोरेन को सम्मानित किया ।


कार्यक्रम में उपस्थित विधायक विधान उपाध्याय, डिप्टी मजिस्ट्रेट महासिता विश्वास, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं सालानपुर बीडीओ तपन सरकार समेत अन्य अतिथियों को सव्य संगठन समूह के 20 से अधिक महिलाओं ने मशीन द्वारा मुढ़ी निर्माण, साल एवं पेपर प्लेट व् बाँटी निर्माण,मसाला निर्माण, आटा,बेसन, सत्तू, अगरबत्ती समेत अन्य उत्पाद का निर्माण कर दिखाया और कहा कि जल्द ही एग्रीकल्चर फार्मिंग से फल और विभिन्न प्रकार की सब्जियों का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा ।

मौके पर उपस्थित विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि आत्मनिर्भर होकर जिस प्रकार महिलाओं ने एक मिनी उद्योग की नींव लॉकडाउन की परिस्थितियों से लड़कर स्थापित किया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है ।

उन्होंने कहा कि इस गोष्ठी की उपलब्धि क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायक होगी, इस संस्था को आगे बढ़ाने के लिए मेरे द्वारा हार संभव सहयोग किया जाएगा, जिससे महिलाओं का मनोबल और भी सशक्त हो सके, साथ ही नए कुटीर और गृह उद्योग लगाने के लिए भी आगे आने वाली समूहों का भी पूर्ण रूप से सहायता किया जाएगा ।

उद्योग महिला स्वनिर्भर गोष्ठी एवं जोहर मरांग बुरु गोष्ठी की सहायता कर रहे रूपनारायणपुर पंचायत सदस्य सुजीत दस्तीदार ने कहा कि पिठाक्यारी स्थित इस मिनी उद्योग को महिलाओं ने अपने आत्मविश्वास खड़ा किया है, आज यहाँ अत्याधुनिक मशीनो से सभी उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है,इस कार्य में माननीय विधायक विधान उपाध्याय की बहुमूल्य सहयोग रही है, जल्द ही यहाँ अन्य उत्पाद की भी मशीन लगाई जाएगी ।

मौके पर सालानपुर पंचायत समिति उपसभापति विद्युत मिश्रा,रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, जीतपुर उत्तर रामपुर प्रधान तापस चौधरी, आशुतोष तिवारी, बबलू घासी, शंकर घोष,समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: जून 1st, 2020 by Guljar Khan