Site icon Monday Morning News Network

एचएमएस द्वारा वस्त्र वितरण समारोह में शामिल हुए विधायक

पांडेश्वर । मदारबनी कोलियरी के नया धौड़ा में बुधवार संध्या समय मजदूर संगठन एचएमएस द्वारा आयोजित साड़ी वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक जितेंद्र तिवारी ने महिलाओं और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कुछ दिन खाना ,पानी नहीं मिलेगा तो में जिंदा रह जाऊँगा लेकिन पांडेश्वर विधानसभा के सभी कोने में कोई नहीं जाने के लिये कहे तो में मर जाऊँगा ।

विधायक ने पांडेश्वर विधानसभा के लोगों से कैसे अपनापन और घर जैसा परिवार जैसा सबंध हुआ उसका भी जिक्र किया और कहा कि जब हमारी नेत्री ने मुझे पांडेश्वर से चुनाव लड़ने के लिये भेजा तो में अनजान और हमारे सामने माकपा के गौरांग चटर्जी कैसे में यहाँ से जीत दर्ज यही चिंता सता रही थी ,लेकिन पांडेश्वर विधानसभा की जनता ने मुझे अपना मना और मुझे विजयी बनाया और आज जो भी हूँ पांडेश्वर विधानसभा की जनता के बदौलत हूँ और पांडेश्वर विधानसभा के दोनों प्रखंडो लाउदोहा ,और पांडेश्वर की जनता मेरा अपना परिवार है और उनका भाई ,बेटा , दोस्त हूँ और इसी तरह में आप सब का बनकर रहना चाहता हूँ, विधायक ने ऐसा कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये श्रीराम सिंह ,और स्वपन को बधाई भी दिया ।

एचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय ने कहा कि में बहुत वर्षों से यूनियन करता हूँ लेकिन में जितना बार पांडेश्वर नहीं आ सका उतना से कई गुना ज्यादा पांडेश्वर विधानसभा में विधायक जितेंद्र तिवारी आ चुके है और सभी के सुख दुःख में शामिल होते है ,एचएमएस नेता ने खुले मंच से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे एचएमएस कर्मी और इलाके के सभी जनता तिवारी जी को रिकार्ड मतों से भेजकर विरोधियों को सबक दे ।

इस अवसर पर विधायक जिला परिषद विभागाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ,के अलावा गोगला पंचायत प्रधान ,टीएमसी नेता गंगाधर गोस्वामी ,एचएमएस नेता श्रीराम सिंह ,स्वपन ,समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 25th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent