Site icon Monday Morning News Network

विधायक ने विभागों के देखरेख के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया

विधायक सह निवेदन समिति के सभापति श्री अकेला द्वारा विधायक बनने के बाद प्रखण्ड के सभी विभागों के देखरेख और आम जनता के कार्यों का काम आसानी से हो इसके लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था पर पंचायत चुनाव में लगे आचार संहिता के कारण विधायक प्रतिनिधियों को पदमुक्त कर दिया था। एक बार पुनः विधायक ने विभिन्न विभागों के देखरेख के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिसमें प्रखण्ड कार्यालय के लिए प्रहलाद सिंह व नवीन कु० यादव , अंचल कार्यालय के लिए मनोज कु यादव व महेश प्रo केशरी, थाना विभाग का मनोज सिंह, बाल विकास परियोजना विभाग का प्रीति गुप्ता उपप्रमुख चौपारण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का बीरबल साव, स्वास्थ्य विभाग का अभिमन्यु भगत, विद्युत विभाग का अनिल वर्णवाल ,खादय आपूर्ति विभाग का नीरज सिंह, शिक्षा विभाग का मंटू यादव, संरक्षक बालकिशुन यादव, वन एवं पर्यावरण विभाग का यदुनन्दन यादव, अल्पसंख्यक विभाग का नकीब खान, कृषि एवं पशुपालन विभाग का गोपाल विश्वकर्मा, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति,कल्याण विभाग का बैजू गहलौत, मनरेगा विभाग का जितेंद्र सिंह उर्फ कोठारी सिंह, मत्स्य विभाग का सुरेंद्र सिंह को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधियों के साथ विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, डीएसपी नाजिर अख्तर, बीस सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जीप सदस्य भाग-2 रविशंकर अकेला, बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर, बीईईईओ राकेश कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ भुनेश्वर गोप अन्य भी मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2022 by Aksar Ansari